ब्रसेल्स, 20 नवंबर (ए) ब्रेक्जिट व्यापार वार्ता को यूरोपीय संघ के एक वार्ताकार के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर गुरुवार को स्थगित कर दिया गया।
इसके साथ ही वार्ता के नतीजों को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है, क्योंकि किसी नतीजे तक पहुंचने की समयसीमा नजदीक आ रही है और दोनों पक्षों में तीन प्रमुख मुद्दों को लेकर मतभेद हैं।
यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकार मिशेल ब्रेनियर ने कहा कि ब्रिटेन के मुख्य वार्ताकार डेविड फ्रॉस्ट के साथ मिलकर ‘‘हमने अपनी वार्ता को थोड़े समय के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।’’
इसबीच निचले स्तर पर अधिकारियों की वार्ता जारी रहेगी।
ऐसी उम्मीद है कि व्यापार वार्ता जल्द बहाल होगी, क्योंकि यदि बातचीत लंबे समय तक बंद रहती है तो वार्ताकारों के लिए एक जनवरी से पहले किसी समझौते पर पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के बीच मौजूदा व्यापार समझौता एक जनवरी से खत्म हो जाएगा।