कोलकाता, सात जनवरी (ए) राज्य के श्रम विभाग के तहत संचालित कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई) में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर की बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ईएसआई में उपनिदेशक (योजना) के पद पर कार्यरत डॉ. राजीब गोन चौधरी हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और यहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को डॉ.चौधरी की संक्रमण की वजह से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि डॉ.चौधरी की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या करीब 50 हो गई है।