चंडीगढ़, 21 सितंबर (एएनएस ) हरियाणा में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 28 और मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,177 पर पहुंच गया जबकि सोमवार को 1,818 नए मरीज मिलने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,075 हो गई।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटों में मरने वाले मरीजों में से जींद और पानीपत में चार-चार, कुरुक्षेत्र और पंचकुला में तीन-तीन, कैथल, यमुनानगर, सिरसा और हिसार में दो-दो, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, करनाल, महेन्द्रगढ़ और नूंह जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई।
बुलेटिन के मुताबिक इसी अवधि में सबसे ज्यादा 314 मामले गुरुग्राम से मिले। उसके बाद फरीदाबाद में 251, करनाल और हिसार में 104-104 मरीज मिले।
प्रदेश में 21,014 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 90,884 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।