खरगे ने मप्र में पटाखा कारखाने में आग लगने से जानमाल के नुकसान पर दुख जताया राष्ट्रीय February 6, 2024February 6, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: छह फरवरी (ए) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा कारखाने में आग लगने की घटना में कई लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया और जानमाल के नुकसान को लेकर उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की।