नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (ए) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने सोमवार को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और सभी की खुशहाली की कामना की।.
खरगे ने ट्वीट किया, “दिवाली बुराई पर अच्छाई की विजय और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का उत्सव है। यह आशाओं और सपनों का जश्न मनाने का भी अवसर है। दीपोत्सव के अवसर पर मेरी कामना है कि आप सभी लोगों का जीवन स्वस्थ, खुशहाल और शांतिपूर्ण हो। दिवाली की शुभकामनाएं।”.