नयी दिल्ली: 25 जनवरी (ए) गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सभी केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों में सबसे अधिक 19 वीरता पदक से सम्मानित किया गया।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राज्य एवं केंद्रीय पुलिस बलों, अग्निशमन सेवा, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा तथा सुधारात्मक सेवाओं के कर्मियों को कुल 95 वीरता पदक प्रदान किए गए हैं।सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीरता के लिए दिए जाने वाले 19 पदकों में से 11 जम्मू-कश्मीर में किए गए अभियानों के लिए, माओवाद विरोधी अभियानों में बहादुरी के कार्यों के लिए सात पदक और पूर्वोत्तर में अभियान के दौरान दिखाए गए साहस के लिए एक पदक शामिल है।पदक से सम्मानित किये जाने वालों में सेकंड-इन-कमांड रैंक के अधिकारी नरेंद्र यादव, और सहायक कमांडेंट अमित कुमार और विनय कुमार शामिल हैं।
दिवंगत कांस्टेबल सुनील कुमार पांडे को मरणोपरांत पदक के लिए नामित किया गया है।
असम से अरुणाचल प्रदेश में तस्करी कर रहे मोटरसाइकिल सवार तस्करों को रोकते हुए 186वीं बटालियन के जवान पांडे ने सितंबर 2023 में असम में अपनी जान गंवा दी थी। हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला किया था।
देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के बाद सबसे ज्यादा पदक पाने वालों में उत्तर प्रदेश (17), जम्मू-कश्मीर (15), छत्तीसगढ़ (11) और सीमा सुरक्षा बल (5) शामिल हैं।
कांगो में संयुक्त राष्ट्र के तहत तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन कर्मियों को भी वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।