गाजीपुर,24 अक्टूबर (एएनएस)। जिले की सैदपुर कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम व करण्डा थाना पुलिस के सहयोग से कल देर शाम इनामियां दो अपराधियों को असलहा समेत गिरफ्तार करने में सफल रही।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने आज पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। गिरफ्तार अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिन पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है।
उन्होंने बताया कि सैदपुर कोतवाली, स्वाट टीम और करंडा थाना पुलिस द्वारा रेलवे क्रासिंग मोड़ से पचास-पचास हजार के इनामियां, सैदपुर क्षेत्र के देवचंदपुर निवासी कुख्यात अपराधी कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी और वहीं के आनंद सिंह उर्फ ढोलक को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 9 एमएम और 32 बोर की पिस्टल के साथ ही पांच कारतूस तथा एक बाइक बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर 14 अक्टूबर की रात देवचंदपुर में स्थित पेट्रोल पम्प से हत्या सहित डकैती के दौरान लूटी गई 315 बोर की राइफल, एक डीबीएल गन, 12 बोर का रिपीटर गन भी बरामद कर लिया गया।
कप्तान ने कहा कि गिरफ्तार म अपराधियों के खिलाफ सैदपुर कोतवाली में एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमें दर्ज है।
शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सैदपुर कोतवाली प्रभारी रविंद्रभूषण मौर्य, स्वाट टीम प्रभारी श्याम जी यादव, विश्वनाथ यादव, करंडा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, उपनिरीक्षक वंशबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार तथा कांस्टेबलगण राकेश कुमार, कृपाशंकर, नागेंद्र कुमार, संजय कुमार, भाईलाल, राणाप्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, रोहित सिंह व विनय यादव शामिल रहे।