Site icon Asian News Service

गाजीपुर लैंडफिल स्थल पर आग, कोई हताहत नहीं: अधिकारी

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (ए) पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल स्थल पर शनिवार रात आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का अभियान घंटों तक चला। करीब दो सप्ताह पहले इसी जगह पर भीषण आग लग गई थी जिस पर काबू पाने में 48 घंटे का समय लगा था।

रात करीब साढ़े 10 बजे लैंडफिल स्थल पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

दमकल विभाग के मुताबिक, आग कूड़े के ढेर में फैल गई और यार्ड से धुआं उठने लगा। दमकल कर्मियों का प्राथमिक उद्देश्य आग को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोकना था।

दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘आग करीब तीन घंटे तक लगी रही। दोपहर डेढ़ बजे तक आग को बुझा लिया गया। धुएं की मोटी परत ने एक चुनौती पेश की, लेकिन दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और फिर आग को बुझाने की प्रक्रिया जारी है।’’

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलदीप कुमार ने शनिवार को ट्विटर पर कथित तौर पर आग लगने की घटना का एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गाजीपुर में कूड़े के ढेर में फिर से आग लग गई। कोंडली के लोगों का दम घुट रहा है लेकिन सांसद गौतम गंभीर आईपीएल से पैसा कमाने में और (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी ‘मन की बात’ करने में व्यस्त हैं, लेकिन जनता 15 साल के कुशासन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वालों से सवाल कर रही है और भाजपाई भागे फिर रहे हैं।’’

दिल्ली पुलिस ने मार्च के अंत में गाजीपुर डंपिंग यार्ड में लगी आग के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version