गिरफ्तारी अवैध, सुनियोजित साजिश का हिस्सा :हेमंत सोरेन राष्ट्रीय February 1, 2024February 1, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: एक फरवरी (ए) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब से कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र की एक ‘सुनियोजित साजिश’ के तहत उन्हें गिरफ्तार किया है।