गुरुग्राम (हरियाणा), सात अक्टूबर (ए) हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पुलिस ने 52 साल की महिला से लगातार एक साल तक कथित रूप से बार-बार बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.
उन्होंने बताया कि महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आरोपी पीड़ित के पति के चालक के तौर पर काम करता था और घर के कामों में भी मदद करता था।.