Site icon Asian News Service

गुर्जरों का अपमान किया है कांग्रेस ने : मोदी

Spread the love

जयपुर, 23 नवंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर बृहस्पतिवार को एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है लेकिन सत्ता मिलने के बाद उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है।.

मोदी ने देवगढ़ (राजस्थान) में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘…गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद ‘शाही परिवार’ की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है।’’.

उन्होंने कहा, ‘‘स्वर्गीय राजेश पायलट जी के साथ भी इन्होंने यही किया और उनके बेटे के साथ भी यही कर रहे हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है… यह राजस्थान की पहली पीढ़ी ने भी देखा है और आज की पीढ़ी भी देख रही है।’’

कल राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, ”राजेश पायलट जी ने कभी इस कांग्रेस परिवार को चुनौती दी थी, लेकिन यह परिवार ऐसा है कि राजेश जी को तो सजा दी, उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में लगे हुए हैं।’’

मोदी का इशारा उस घटना की ओर था जब राजेश पायलट ने 1997 में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सीताराम केसरी के खिलाफ चुनाव लड़ा और इसके बाद पार्टी आलाकमान का समर्थन एक तरह से गंवा दिया था।

राजेश पायलट के बेटे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कल मोदी के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत और जनता का ध्यान भटकाने वाला बताया था।

पायलट गुर्जर समाज के नेता हैं और 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में गुर्जर समाज ने कांग्रेस को वोट दिया था। अपने बयान पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस मेरे असली सवालों के जवाब नहीं दे रही… कांग्रेस पूरी ताकत से झूठ बोल रही है कि कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ ने राजेश पायलट का कभी अपमान नहीं किया.. जो सवाल मैं उठाता हूं उसके जवाब दो ना।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सचिन पायलट को दी गई गालियों को कैसे झुठला सकती है।

मोदी ने जयपुर में अपने रोड शो के दौरान कांग्रेस के पोस्टरों पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की फोटो नहीं दिखाई देने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस को दलित की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘कांग्रेस के पोस्टर पर गहलोत जी दिख रहे हैं.. ‘शाही परिवार’ के लोग दिख रहे हैं.. हमारे खरगे जी नहीं दिख रहे.. .. क्या दलित मां के बेटे के साथ कांग्रेस पार्टी यह व्यवहार करती है ?’राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘‘राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी। इसलिए राजस्थान के जन जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है।’’

उन्होंने आरोप लगाया ‘‘जल हो, नभ हो, थल हो… कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता है—लूटो।’’

मोदी ने कहा कि राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनी तो वह मौजूदा सरकार के अच्छे कामों को बंद नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल पहले जब यहां कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उसने (पूर्ववर्ती) भाजपा सरकार की सारी अच्छी योजनाओं पर ताला लगा दिया .. तीन दिसंबर को जो भाजपा सरकार यहां बनेगी वह कांग्रेस जैसा जनविरोधी काम नहीं करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये तो जनता जर्नादन सर्वोपरि है.. कोई भी सरकार रही हो.. अगर उसने सच्चे अर्थ में जन कल्याण काम किया है और उसमें कोई अच्छी बात है.. देश के काम की बात है.. तो मोदी उसे आगे बढ़ाने के पक्ष में रहता है, बैरवृत्ति से काम नहीं करता है। इसलिये राजस्थान में भी जो भी अच्छा होगा, उसे आगे बढ़ाया जायेगा.. यह मेरा आपको भरोसा है… हां, उसमें भ्रष्टाचार के लिये जो खिड़कियां रखी होंगी, उन्हें मैं बंद कर दूंगा।’’

मोदी ने कहा कि जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गांरटी शुरू होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दंगों के मामले में राजस्थान को नंबर एक बना दिया, लेकिन भाजपा राजस्थान को पर्यटन में अग्रणी बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन बनाया लेकिन भाजपा राजस्थान को निवेश और उद्योग में अग्रणी बनाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने जा रही है, मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाने जा रही है और राजस्थान में भी डंके के चोट पर भाजपा सरकार बनाने जा रही है। तीनों राज्यों का मेरा यही अनुभव है।’’

Exit mobile version