गैस सिलेंडर विस्फोट में झुलसे दो और श्रद्धालुओं की मौत राष्ट्रीय December 27, 2024December 27, 2024Asia News Service Spread the love हुब्बली: 27 दिसंबर (ए) हुब्बली जिले में इस सप्ताह की शुरुआत में गैस सिलेंडर विस्फोट में झुलसे तो और श्रद्धालुओं की शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही इस दुर्घटना में मरने वालों की कुल संख्या चार हो गई।