गोरखपुर: 12 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सुमेर सागर में दोपहिया शोरूम में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिससे दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गयीं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुराने और नए दोपहिया वाहनों का कारोबार करने वाले हिंदुस्तान ऑटो बाज़ार में खड़ीं लगभग 50 मोटरसाइकिलों में से 25 पूरी तरह से जल गईं, जबकि अग्निशमन दल के लोग बाकी को बचाने में कामयाब रहे।