पणजी, 22 अगस्त (ए)। गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 306 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,790 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 140 हो गई।
दिनभर में कोविड-19 के 479 मरीज इस रोग से उबरे।
अब तक राज्य में कोविड-19 के 10,019 मरीज ठीक हो चुके हैं।
विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य में 3,631 मरीजों का इलाज चल रहा है।