रामगढ़, 23 अगस्त (ए) झारखंड के रामगढ़ जिले में एक ग्रामीण से 22,000 रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी की लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।.
इसने बताया कि यह घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।.पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पहचान शमशाद अंसारी के रूप में हुई है, जिन्होंने एक ग्रामीण से 22,000 रुपये की कथित तौर पर धोखाधड़ी की और फरार हो गये।
पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने कहा कि ग्रामीणों के एक समूह ने मंगलवार को अंसारी को पकड़ लिया और उनकी पिटाई की।
पांडे ने कहा, ‘‘उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।’’
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान पूरन महतो, भुवनेश्वर महतो, हीरालाल महतो, बालेश्वर महतो और अरविंद महतो के रूप में हुई है।
उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।