Site icon Asian News Service

घर में आग लगने से दो बच्चियों की मौत

Spread the love

गोरखपुर: 12 जून (ए) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक घर में भीषण आग लगने से दो बच्चियों की मौत हो गई और परिवार के छह अन्य सदस्य झुलस गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, गोरखपुर के रामपुर नया गांव इलाके में मंगलवार रात करीब 10 बजे रामजी जायसवाल के घर में आग लगी।

पुलिस ने बताया कि आग उस समय लगी, जब पूरा परिवार घर के अंदर था और महिलाएं खाना बना रही थीं।

सूत्रों के मुताबिक, बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई, जिससे पूरा परिवार घर के भीतर ही फंस गया।

पुलिस ने बताया कि आग की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और जलते हुए घर से सभी आठ लोगों को बाहर निकाला।

स्थायीन लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने दो बच्चियों अंशिका (12) और कुलुश (दो) को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, घायलों में रितु (38), शिपू (13), शशि (20), मीना (50) और रूपम (20) शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर है।

एक घायल व्यक्ति की पहचान अभी भी अज्ञात है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने आग पर काबू पाने की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version