बांदा (उप्र), 24 नवंबर (ए) भ्रष्टाचार निरोधक दल ने मंगलवार को राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) बांदा के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) को वेतन विसंगति सही करने के बदले अपने लिपिक से दस हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) के बांदा कार्यालय में तैनात लिपिक रमेश वर्मा की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक दल झांसी के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह की अगुआई में यह गिरफ्तारी मंगलवार को की गई है।” उन्होंने बताया, “लिपिक रमेश वर्मा के वेतन में कुछ विसंगतियां थी, जिसको ठीक करने के बहाने राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) संजीव अग्रवाल ने उनसे घूस मांगी थी। यह शिकायत लिपिक ने भ्रष्टाचार निरोधक दल, झांसी से की थी और दल ने दस हजार रुपये की घूस लेते अग्रवाल को इनके कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।’’