हमीरपुर , 20 अक्टूबर (एएनएस )। यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय के बस अड्डे के पास मंगलवार को चलती जीप में अचानक विस्फोट हो जाने से इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के बस अड्डे के पास मंगलवार दोपहर एक चलती जीप में अचानक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आकर गैराज में काम कर रहे तीन वाहन मिस्त्री सोनू, मोहित, विष्णु के अलावा वहां से गुजर रहे राहगीर नेहा, सरस्वती और लल्लू प्रसाद घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि जीप का पहिया पटाखा भरे थैले पर पड़ गया जिससे यह विस्फोट हुआ है।
पुलिस ने बताया कि जीप को कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है।