गाजीपुर, 06 सितम्बर (एएनएस)। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा कारतूस व चोरी के कुल ₹ 70,300 नकद बरामद किया है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी। बताया गया कि कोतवाली पुलिस टीम ने क्षेत्र के सुखदेपुर चौराहे के पास कल मुठभेड़ में चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। गिरफ्तार अपराधियों में जिन तिवारी पुत्र स्व. रामचन्द्र तिवारी निवासी बासडीह कचहरी थाना बासडीह जनपद बलिया, अविनाश तिवारी पुत्र स्व. रमेश तिवारी निवासी मनियर बस स्टैण्ड थाना मनियर जिला बलिया, संतोष तिवारी पुत्र मूरत तिवारी निवासी बासडीह कचहरी थाना बासडीह जनपद बलिया तथा दीपक तिवारी पुत्र हरिहर तिवारी निवासी काला डिब्बी थाना सदर जनपद वैशाली बिहार हैं।
पुलिस ने पकड़े गये चारो अपराधियों से चोरी की मोटर साइकिल तथा विभिन्न चोरियों से नकद रूपये 70300, तीन तमंचा 315 बोर मय दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक तमंचा 12 बोर मय कारतूस बरामद किया। इस अभियुक्तों द्वारा जनपद गाजीपुर में कई चोरी की घटनाओ को कारित किया जाना स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेंज दिया।
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक वंशबहादुर सिहं (चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज) थाना कोतवाली
,उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव (चौकी प्रभारी रजागंज) थाना कोतवाली,उपनिरीक्षक अनुराग गोस्वामी (चौकी प्रभारी गोराबाजार) थाना कोतवाली सदर, आरक्षीगण संजय कुमार, प्रदीप यादव व बिरेन्द्र यादव थाना कोतवाली गाजीपुर शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु ₹ दस हजार नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
ANS NEWS- पच्चीस हजार का इनामियां हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के राडार पर
गाजीपुर, 06 सितम्बर (एएनएस)। जमानियां कोतवाली पुलिस ने वांछित हत्यारोपी व पच्चीस हजार रुपये के इनामियां अभियुक्त को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
इसकी जानकारी आज पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी।
बताया गया कि वांछित अभियुक्त अमित चन्द उर्फ रोशन पुत्र सुरेश बिन्द निवासी ग्राम कसेरा पोखरा थाना जमानियां जनपद गाजीपुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज था जिसके चलते वह महाराष्ट्र भाग गया था। उसकी खोज में पुलिस लगी थी और अन्ततः उसे थाना शाहपुर थाणे (मुंबई) से गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि गत दो जुलाई को सुबह देशी शराब ठेका सराय मुराद अली जमानियां की दुकान के सेल्समेन कन्हैया पुत्र अनिल सिंह निवासी बमीरा थाना विद्यापति नगर जिला समस्तीपुर बिहार के द्वारा शराब देने से इनकार किये जाने पर अभियुक्त अमित चन्द उर्फ रोशन ने अपने साथी रामप्रवेश बिंद पुत्र कमलबास निवासी भेदपुर थाना जमानियां,गाजीपुर के साथ मिलकर, धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या में शामिल रामप्रवेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था,परन्तु मुख्य आरोपी अमित चन्द उर्फ रोशन पुत्र सुरेश बिन्द हत्या करने के बाद भागकर महाराष्ट्र चला गया था जहां पर छुपकर रह रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने हत्यारोपी अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए जेल भेंज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,उपनिरीक्षक द्वय सेनापति सिंह व राजीव कुमार त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी अनिल सिंह,आरक्षीगण गोविन्द निर्मल व बलवंत सिंह शामिल रहे।
ANS NEWS-पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से की गयी हत्या
गाजीपुर, 06 सितम्बर (एएनएस)। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चक फरीद गांव के अधेड़ पूर्व प्रधान का अलसुबह शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
बताया गया कि चक फरीद गांव निवासी पूर्व प्रधान नूर मुहम्मद 55 वर्ष टहलने के लिए सबेरे साढ़े तीन बजे घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। कुछ समय बाद गांव के लोग जब कब्रिस्तान की ओर गये तो वहीं समीप में उनका शव पड़ा मिला। यह सूचना कुछ ही देर में पूरे गांव में फैल गयी। जानकारी मिलते ही परिजन रोते पीटते कब्रिस्तान की ओर भागे। वहां नूर मुहम्मद का शव पड़ा था। उनके शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान थे।
बताया गया कि नूर मुहम्मद सन् 1996 में अपनी ग्राम पंचायत के सदस्य चुने गए थे। चुनाव के करीब एक साल बाद महिला ग्राम प्रधान आरती सहाय के निधन के बाद नूर मुहम्मद कार्यवाहक ग्राम प्रधान बनाए गए थे। नूर मुहम्मद की पत्नी की बहरियाबाद बाजार में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान है। इनकी अपनी कोई संतान नहीं थी और अपने साढू की बेटी को गोद लिया था।
हत्या की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रामनेवास पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच आवश्यक कारर्वाई में जूट गये। मृतक के भाई पीर मोहम्मद की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपनाथ सोनी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।
वहीं दोपहर में पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना कर मातहदों को आवश्यक निर्देश दिया।
पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि जिस स्थान पर शव मिला है, वहां पर बैठकर प्रायः पूर्व प्रधान सुबह से ही शराब पीते थे। सम्भवतः शराब पीने के दौरान ही किसी परिचित ने उनकी हत्या कर दी होगी।