रांची: 23 अगस्त (ए) झारखंड के रांची में सरकारी राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) के जूनियर चिकित्सकों ने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में की जा रही अपनी हड़ताल शुक्रवार को वापस ले ली है और फिर से काम शुरू कर दिया है।
रिम्स के चिकित्सकों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला ऐसे समय में किया है जब उच्चतम न्यायालय ने देशभर में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से काम पर वापस लौटने की बृहस्पतिवार को अपील की थी। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि ‘‘न्याय और औषधि’’ को रोका नहीं जा सकता। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने का निर्देश दिया था।