चीन ने एक ही रॉकेट से सफलतापूर्वक 13 उपग्रह प्रक्षेपित किए, 10 अर्जेंटीना के उपग्रह अंतरराष्ट्रीय November 6, 2020November 6, 2020Asia News ServiceSpread the loveबीजिंग,छह नवंबर (ए) चीन ने शुक्रवार को 13 उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षाओं में स्थापित करा दिया। इनमें 10 उपग्रह अर्जेंटीना के हैं, और इसे विदेशी उपग्रहों का सबसे बड़ा प्रक्षेपण माना जा रहा है जो इस कम्युनिस्ट देश को करोड़ों डॉलर दिला सकता है।