चुनावी ड्यूटी में अनुपस्थित रहे 80 अध्यापकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही

उत्तर प्रदेश भदोही
Spread the love

भदोही (उप्र): 13 जुलाई (ए) पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान फर्जी मेडिकल रिपोर्ट लगाकर चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले 80 अध्यापकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ विभागीय कार्रवाई शुरू की है।

जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि 25 मई को भदोही लोकसभा चुनाव में ढाई हज़ार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें 106 शिक्षक बिना किसी वजह से अनुपस्थित पाये गये।उन्होंने बताया कि इससे नाराज़ तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का जून का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। इस पर सभी 106 शिक्षकों ने स्पष्टीकरण में बीमारी की मेडिकल रिपोर्ट लगाई। हालांकि, जांच में सिर्फ 26 मेडिकल रिपोर्ट सही पाई गई और शेष 80 मेडिकल रिपोर्ट फ़र्ज़ी पाई गई।सिंह ने बताया कि सभी 80 शिक्षकों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।