चुनावों में ईवीएम की जगह मतपत्र के इस्तेमाल की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर राष्ट्रीय November 25, 2020November 25, 2020Asia News ServiceSpread the love नई दिल्ली,25 नवम्बर (ए)। देश में आगामी चुनावों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के स्थान पर मतपत्रों का इस्तेमाल करने का निर्देश निर्वाचन आयोग को देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर की गई।