समस्तीपुर,18 अक्टूबर एएनएस। बिहार में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान हसनपुर के बड़गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई की। वे बड़गांव में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। उसी दौरान सड़क के किनारे ट्रैक्टर से एक खेत की जुताई हो रही थी। उसे देखते ही राजद प्रत्याशी खेत में पहुंच ट्रैक्टर पर चढ़ कर खेत की जुताई करने लगे। उन्होंने करीब पांच कठ्ठा खेत की जुताई की। उसके बाद ट्रैक्टर से उतर कर एक मचान पर बैठ गये।
राजद प्रत्याशी ने अपने को किसान बताते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को हम समझ रहें हैं। इलाके के खेतों में जलजमाव की समस्या बनी हुई। हमारी प्राथमिकता नहर योजना को जमीन पर उतारने की रहेगी। ताकि चौरों से जल निकासी की व्यवस्था होगी। किसानों की समस्या दूर हो जायेगी।
