चेक डैम में डूबने से तीन लड़कों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

जगराम (आंध्र प्रदेश), 28 मई (ए) आंध्र प्रदेश के जगराम में मंगलवार सुबह एक चेक डैम में नहाते समय तीन लड़के डूब गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हादसा विजयनगरम जिले के जगराम गड्डा में हुआ।

विजयनगरम के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी आर. गोविंद राव ने कहा कि तीनों किशोर चेक डैम में तैरने गए थे और इस घटना में कोई साजिश होने की आशंका नहीं है।

राव ने ‘ बताया, ”आज सुबह वे जगराम गए और दुर्घटनावश पानी में डूब गए।”

उन्होंने कहा कि जब उनमें से एक किशोर डूबने लगा तो दो और उसे बचाने के लिए कूद पड़े। लेकिन तैरना नहीं आने के कारण वे सभी डूब गये। किशोरों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए विजयनगरम के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।