गाजीपुर,29 जून (ए)। सदर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से तीन पीली धातु (सोने)का टुकड़ा, 04 जोड़ी चांदी की पायल, एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा मय तीन जिन्दा कारतूस, नकबजनी/चोरी करने का उपकरण तथा चोरी का एक लाख ग्यारह हजार पाँच सौ रूपया नकद बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या के नेतृत्व में अतिरिक्त निरीक्षक अपराध पन्नेलाल यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था व चेकिंग संदिग्ध वाहन हेतु विशेश्वरगंज तिराहे पर मौजूद थे।वहीं बजरिए मुखबिर सूचना मिली कि विशेश्वरगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास मैदान में, अवैध असलहाधारी, कुछ लोग चोरी करने की नियत से एकत्र होकर योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर समस्त पुलिस टीम को अवगत कराते हुए मुखबिर को साथ लेकर विशेश्वरगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास पहुँचे। जब टीम मैदान में बैठे हुए व्यक्तियों की ओर बढ़ी तो बैठे हुए छः व्यक्ति भागने लगे। पुलिस टीम ने करीब 20-25 कदम की दूरी पर जाते-जाते दौड़ाकर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया।
पकड़े गये अभियुक्तों में छोटू बिन्द पुत्र विन्ध्याचल बिन्द व सागर बिन्द पुत्र डुग्गुर बिन्द निवासीगण ग्राम मिश्रौलिया थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर तथा कृष्णानन्द उर्फ कृष्णा पुत्र हीरा लाल निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर हैं।
बताया गया कि पकड़े गये अभियुक्तों व फरार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो शहर के बन्द मकानों व ट्रेनों में चोरी करते हैं। चोरी किये गये सारे गहने सर्राफा व्यवसायी कृष्णानन्द उर्फ कृष्णा वर्मा को देते थे।
इनके पास से थाना कोतवाली सदर में दर्ज विभिन्न मुकदमों में चोरी गयी तीन पीली धातु का टुकड़ा(सोना)वजन लगभग 86 ग्राम कीमत लगभग चार लाख रूपये,चार जोड़ी पायल सफेद धातु(चाँदी),
कीमत करीब बीस हजार रूपये, एक मोटरसाइकिल, दो तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस, नकबजनी/चोरी करने का उपकरण तथा चोरी का एक लाख ग्यारह हजार पाँच सौ रूपया नकद बरामद हुआ है।
अभियुक्त छोटू बिन्द पुत्र विन्ध्याचल बिन्द पर तेइस, सागर बिन्द पर अट्ठाइस तथा
कृष्णानन्द उर्फ कृष्णा पर चौदह मुकदमें दर्ज हैं।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में अतिरिक्त निरीक्षक अपराध पन्नेलाल यादव थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक रामाश्रय राय चौकी प्रभारी रजागंज, थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक अमित पाण्डेय चौकी प्रभारी गोरा बाजार, अरुण कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज, थाना कोतवाली,उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, थाना कोतवाली,उपनिरीक्षक फूलचन्द्र पाण्डेय व संतोष कुमार राय चौकी प्रभारी रजदेपुर, थाना कोतवाली,मुख्य आरक्षी राम प्रवेश यादव व रामप्रताप सिंह,आरक्षीगण शैलेन्द्र यादव, कृष्ण मुरारी मल्ल, हरेन्द्र यादव, आशुतोष सिंह, लालू प्रसाद, रोहित कुमार, दुर्गा यादव तथा अरूण यादव थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।