Site icon Asian News Service

छठ और दिवाली के लिए प्रवासी श्रमिक अपने गृहनगर रवाना, सूरत स्टेशन पर भारी भीड़

Spread the love

सूरत: 27 अक्टूबर (ए) शहर में कपड़ा और हीरा उद्योग में काम करने वाले सैकड़ों श्रमिक दिवाली तथा छठ पूजा के लिए बिहार एवं उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगरों के लिए रवाना हुए जिससे सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर रविवार को बहुत ज्यादा भीड़ रही।

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए विशेष ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है तथा रविवार को उधना से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए एक नयी ट्रेन चलाई गई।उन्होंने बताया कि इन दिनों भारी भीड़ को देखते हुए सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के वास्ते बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए रेलगाड़ियों को शहर के तीन रेलवे स्टेशनों – सूरत, उधना और भेस्तान से रवाना किया जा रहा हैअधिकारियों के अनुसार, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म पर राजकीय रेलवे पुलिस को तैनात किया गया है

Exit mobile version