गोरखपुर, 21 नवंबर एएनएस। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छठ महापर्व के मौके पर एक सम्मान समारोह में मंच पर भाजपा सांसद रविकिशन कुर्सी पर बैठते-बैठते अचानक नीचे गिर गिए। मंच पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किए जाने के बाद सांसद ने जैसे ही कुर्सी पर बैठने की कोशिश की वह नीचे गिर गए। दरअसल, उन्हें इस बात का अंदाज नहीं मिला कि नीचे कुर्सी है कि नहीं। वह मंच पर गिर पड़े। गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं लगी। सांसद के मंच पर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि गोरखपुर के मोहद्दीपुर में छठ पर्व पर कार्यक्रम आयोजित था। सांसद रविकिशन इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। कार्यक्रम के मंच पर रविकिशन का सम्मान किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद रविकिशन जैसे ही बैठने की मुद्रा में आए नीचे कुर्सी नहीं होने की वजह से मंच पर गिर पड़े। हालांकि स्थिति को समझते हुए रविकिशन तुरंत उठकर खड़े भी हो गए। इसके बाद पूरा कार्यक्रम सामान्य ढंग से सम्पन्न हुआ।
