Site icon Asian News Service

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


रायपुर,21 दिसम्बर एएनएस । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या कर अपराधियों ने सनसनी फैैैला दी है। हत्या करने की नीयत से घुसे आरोपियों ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया । घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं एक नाबालिग बच्चा गंभीर है। साथ ही परिवार के दो लापता पिता पुत्र का शव पानी टंकी में मिला है।
जानकारी के मुताबिक घटना अमलेश्वर थाना से लगे गांव खुडमुड़ा की है। बीती रात जब गांव के सोनकर परिवार के पांच सदस्य अपने घर में सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावर घर में घुसकर उन पर ताबड़तोडृ पत्थरो से वार करना शुरू कर दिया। घटना में सास दुलारी सोनकर 55 वर्ष, बहू कीर्ति सोनकर 27 साल की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं 11 साल के नाबालिग बच्चे के भी सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर इस खौफनाक घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची हुई है। घर के दो महिलाओं का शव घर के अलग अलग जगहों में पाया गया है। पुलिस को संदेह है कि इस वारदात को किसी करीबी ने अंजाम दिया होगा। वहीं घटना के बाद से ही परिवार के दो सदस्य पिता और पुत्र गायब बताये जा रहे थे अब दोनों का शव घर के ही पानी टंकी में पाया गया है। बताया जा रहा है मृतक परिवार गन्ने की खेती करता था और किसी करीबी ने आपसी रंजिस के चलते घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर है और जांच जारी है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version