Site icon Asian News Service

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


रायपुर, 29 अक्टूबर एएनएस। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कोविड-19 संक्रमित महिला ने तीन बच्चों जन्य दिया है। जन्में तीन बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।कोरोना संक्रमित 28 साल की एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए रायपुर स्थित अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। इसी बीच गुरुवार को महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो पता चला है कि तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव है। हालांकि, बच्चों की दूसरी जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 1929 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 181583 हो गई है। राज्य में बुधवार को 249 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1022 लोगों ने घरों में पृथकवास पूर्ण किया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित नौ लोगों की मौत हुई है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version