दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़), 28 दिसंबर (ए) नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों पर सात लाख रुपए का इनाम है।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने सोमवार को बताया कि जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलेपाल और काकारी गांव के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है।
पल्लव ने बताया कि कुआकोंडा थाना क्षेत्र में डीआरजी के दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब कलेपाल और काकारी गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद जब नक्सली वहां से भाग गए तब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से दो महिला नक्सलियों का शव, एक पिस्तौल, एक भरमार बंदूक और अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सलियों की शिनाख्त मलांगिर एरिया कमेटी की सदस्य और आसूचना शाखा की प्रमुख आयते मंडावी तथा आसूचना शाखा की सदस्य विज्जे मरकाम के रूप में की गई है।
पल्लव ने बताया कि आयते मंडावी पर पांच लाख रुपए और विज्जे मरकाम पर दो लाख रुपए का इनाम है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।