जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं : योगी

राष्ट्रीय
Spread the love

गोरखपुर: 15 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर गरीबों की जमीन पर किसी ने कब्जा किया है, तो उस जमीन को तत्काल कब्जा मुक्त कराने के साथ दबंगों को सबक सिखाया जाए।

योगी ने कहा कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को बख्शा न जाए और उनके खिलाफ कानून के हिसाब से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित है।गोरखपुर में होली मनाने के बाद योगी शनिवार सुबह गोरक्षनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे। इस दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जनता दर्शन में एक व्यक्ति ने दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।