जम्मू: 24 अप्रैल (ए)।) जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के विशेष बलों का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान डुडु-बसंतगढ़ इलाके में गोलीबारी हुई।सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया, “विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया. संपर्क स्थापित होते ही जोरदार फायरिंग शुरू हो गई.” यह मुठभेड़ ऐसे वक्त में हुई है जब कुछ ही दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. उस घटना के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की धरपकड़ तेज कर दी है.