जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर, पांच अगस्त (ए) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सिपाही ने शुक्रवार को एक शिविर में कथित तौर पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ जवान एन हजारिका (43) ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। एन हजारिका एक स्कूल में तैनात था।

मृतक जवान बीएसएफ की 108वीं बटालियन की एफ कंपनी में तैनात था।

एन हजारिका 2004 में बीएसएफ में शामिल हुआ था और असम के जोरहाट जिले का रहने वाला था।