Site icon Asian News Service

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

श्रीनगर, 17 नवंबर (ए) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रात भर चली मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद किए जा रहे हैं और इलाके की छानबीन की जा रही है। ड्रोन के जरिए पांच शव देखे गए हैं।

Powered Byblob:https://hindi.theprint.in/4afd4e6b-b0de-494d-a4e4-1824e19c5fc7

PauseUnmute

Loaded: 4.46%Fullscreen

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम के नेहामा गांव में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र के चारों ओर कड़ी घेराबंदी कर रखी थी, लेकिन रात के समय इस अभियान को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के नेहामा इलाके के समनो में रात भर शांति रहने के बाद शुक्रवार तड़के गोलीबारी हुई। जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, आज सुबह हुई गोलीबारी में उसमें आग लग गई, जिससे आतंकवादियों को बाहर निकलना पड़ा।

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

.

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version