जम्मू कश्मीर विस चुनाव : पहले दो घंटों में 11 प्रतिशत से अधिक मतदान राष्ट्रीय September 18, 2024September 18, 2024Asia News ServiceSpread the loveश्रीनगर: 18 सितंबर (ए) जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पहले दो घंटे में 11.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।