संत कबीर नगर,31दिसम्बर (एएनएस )। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने खलीलाबाद के आजाद चौक पर प्रभादेवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के सौजन्य से जरूरमंदों में कम्बल का वितरित करते हुए कहा कि शैक्षिक-सामाजिक संगठनों, सम्पन्न लोगों को आगे आकर पहल करना होगा जिससे कोई व्यक्ति ठंड का शिकार न होने पाये। उन्होंने संस्थान के इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि जरूरत मंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है।
संस्थान के संरक्षक श्री विनय कुमार चतुर्वेदी,जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि वर्षों से संस्थान की ओर से समय-समय पर ऐसे कार्य होते रहते हैं। यथा कोरोना संकट काल में भी लोगों का हर संभव मदद करने के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर, राहत सामग्री आदि का वितरण किया गया। बढ़ते ठंड को देखते हुये जरुरतमंदो में कम्बल वितरण का क्रम लगातार जारी रहेगा।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री राजेश कुमार चतुर्वेदी,श्री विजय कुमार राय, समन्वयक, डॉ० प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद, श्री राजेश पाण्डेय,व्यवस्था प्रमुख, श्री रीतेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, नागेन्द्र सिंह के अतिरिक्त मनीष तिवारी, नीरज राव, उमेश सिंह, दीपक सिंह, हरिशंकर सिंह,अरुण कुमार त्रिपाठी, मनीष सिंह, नागेन्द्र मौर्य, आलोक कुमार पाण्डेय आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।