Site icon Asian News Service

जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट,48 स्टूडेंट और 3 टीचर संक्रमित

Spread the love


मुंबई, 26 दिसंबर (ए)। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां रविवार को संक्रमितों की संख्या 19 से बढ़कर 51 हो गई। स्कूल में अब तक 48 स्टूडेंट और 3 टीचर संक्रमित हो चुके हैं। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना विस्फोट के बाद अब आवासीय स्कूल को सील कर दिया गया है। 
परनेल तहसील मं स्थित स्कूल में पिछले सप्ताह 19 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर स्टूडेंट और टीचरों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। परनेर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश लालगे ने कहा, ”अब तक 51 लोग, 48 स्टूडेंट और 3 स्टाफ मेंबर, जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Exit mobile version