नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (ए) कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सोमवार को पार्टी की कार्य समिति की बैठक में कहा कि वह जातिगत जनगणना के विचार का पूरी तरह समर्थन करती हैं और यह उनकी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी करीब चार घंटे तक चली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में लगभग ढाई घंटे तक उपस्थिति रहीं और इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना के विचार का पुरजोर समर्थन किया।
सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी ने बैठक में कहा, ‘‘मैं जातिगत जनगणना के विषय पर 100 प्रतिशत साथ हूं। हमें इसे कराना होगा। यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में जातिगत जनगणना के विषय पर मुख्य रूप से चर्चा की गई और यह भी फैसला किया गया कि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।