मोरीगांव, 24 जुलाई (ए) असम के मोरीगांव जिले में जापानी बुखार के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल 11 रोगियों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।अधिकारी ने बताया कि बुधवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में राजमणि मेधी (22) की मौत हो गई जिसके पिछले सप्ताह संबंधित बीमारी से पीड़ित होने का पता चला था।
उन्होंने कहा कि दो अन्य मृतकों की पहचान गगलमाड़ी की निवासी इमराना बेगम (7) और शिमुलुगुड़ी निवासी भाभाकांत नाथ (66) के रूप में हुई है।
जिला मलेरिया अधिकारी सुप्रिया दास ने कहा कि मलेरिया के भी पांच मामले सामने आए हैं और सभी रोगी ठीक हो चुके हैं।
बाढ़ का पानी कम होने के बाद जापानी बुखार और मलेरिया के मामले सामने आए हैं।