नयी दिल्ली: 27 फरवरी (ए)। दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को कथित गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी को पिछले साल सितंबर में राजधानी के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या के मामले में दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुज कुमार सिंह ने पुलिस द्वारा दायर आवेदन पर जोया खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। आवेदन में कहा गया था कि उससे आगे हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता नहीं है।