Site icon Asian News Service

जिलाधिकारी ने हौज में ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जौनपुर,24 अगस्त एएनएस। यूपी के जौनपुर जिले के
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज विकासखण्ड सिरकोनी के हौज में ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने मरीजों से इलाज एवं अन्य सुविधा संबंधित जानकारी प्राप्त  की। भर्ती मरीजों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। खाना, नाश्ता अच्छा मिलता है। डा0 तीन बार निरीक्षण करने आते हैं। समय-समय पर साफ-सफाई एवं दवा दी जाती है। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से कहा कि यह एल-2 स्तर का अस्पताल है। यहां पर गंभीर मरीज आते हैं जिनका इलाज गंभीरता पूर्वक किया जाए। जिससे कोरोना मरीजों के मृत्यु दर की संख्या को कम किया जा सके। उन्होंने मरीजों को काढा एवं गरम पानी देने के साथ ही उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच एप डाउनलोड कराने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, सिटी स्कैन एवं एक्सरे मशीन आदि उपलब्ध मिली।
            इस अवसर पर सीएमओ डा0 राकेश कुमार, एसीएमओ डा.आर के सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विकास सिंह एवं डा0 रामलोलरक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version