जौनपुर,26 अगस्त (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में चोरों ने पुलिस विभाग की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को तार-तार करते हुए अधिकारियों की कालोनी में घुसकर जिला सूचना अधिकारी के घर को निशाना बना डाला। चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये के गहने उठा ले गये। हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में हुई इस वारदात से जिले में सनसनी फैल गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। राजफाश के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को लगाया गया है।
