पटना, 19 नवम्बर एएनएस। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री और हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी नवगठित विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में आज शपथ दिलाई । राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में मांझी को शपथ दिलायी। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे। उन्हें 17 वें विधानसभा के पहले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। प्रोटेम स्पीकर के रूप में मांझी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे।
जीतन राम मांझी बने नवगठित बिहार विधानसभा के पहले सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर, ली शपथ
