Site icon Asian News Service

जेल में बंद विधायक विजय मिश्र की बेटी, पोते समेत आठ पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

भदोही, 18 सितम्बर एएनएस। जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र की बेटी,पोते समेत तीन नामजद व चार अज्ञात पर घर में घुसकर डराने, धमकाने व मारपीट का मुकदमा थाने में दर्ज किया गया है। यह मुकदमा उनके रितेश्दार कृष्णमोहन तिवारी के बेटे ने दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गोपीगंज
थाना क्षेत्र के धनापुर गांव निवासी विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी के बेटे सूरज तिवारी ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी है। कहा कि विधायक की बेटी सीमा मिश्रा, पोता विकास उर्फ ज्योति मिश्र, गिरधारी पाठक समेत आठ लोग घर पर हथियारों से लैस होकर आए। उन्हें, पिता समेत पूरे परिवार को डराया और धमकाया। कहा कि पिता समेत पूरे परिवार पर दर्ज मुकदमा वापस ले लें अन्यथा परिणाम गंभीर होगा। आरोप लगाया कि घर में घुसकर करीब चार घंटे तक उपद्रव किया गया, जिससे पूरा परिवार डरा व सहमा है। प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 147, 342, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है। 

Exit mobile version