Site icon Asian News Service

जेसीबी ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

Spread the love

सुलतानपुर: 23 नवम्बर (ए) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक जेसीबी ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार मां-बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान ऊषा देवी (40) और सौरभ (17) के रूप में हुई, जो मोटरसाइकिल से सुलतानपुर दीवानी अदालत आए थे।

पुलिस ने बताया कि मृतक अंबेडकरनगर जिले के महरुआ थाना के बलईपुर गांव के रहने वाले थे।

पुलिस के मुताबिक, दीवानी अदालत से लौटते वक्त टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बौरा माधवपुर गांव के पास सामने से आ रही जेसीबी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि जेसीबी की टक्कर लगने से महिला सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी और सौरभ जेसीबी के नीचे आ गया।

पुलिस के मुताबिक, दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जयसिंहपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना की सूचना घर वालों को दे दी गई।

Exit mobile version