Site icon Asian News Service

जैसलमेर से 200 किलोमीटर का फिटनेस मार्च शुरू

Spread the love

जैसलमेर, 31 अक्तूबर (ए) ‘फिट इंडिया’ अभियान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 200 किलोमीटर के राष्ट्रीय एकता मार्च ‘फिट इंडिया-मिशन 200 किलोमीटर’ की शुरुआत शनिवार को जैसलमेर में हुई।

युवा मामले और खेल राज्यमंत्री किरेन रीजीजू ने इस मार्च को रवाना किया। जैसलमेर में तनोट मंदिर से सात किलोमीटर दूर नाथुवाला गाँव से इसकी शुरुआत हुई। मार्च सकिरेवाला, भुट्टेवाला, कटोच होकर इंदिरा गाँधी नहर के साथ साथ होते हुए 200 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करते हुए रिवर डिवीज़न 1458 पॉइंट पर दो नवम्बर को समाप्त होगा। इस मार्ग पर 50 किलोमीटर से ज्यादा का रास्ता रेगिस्तान में रेत के टीलों से होकर गुजरेगा।

आयोजकों के अनुसार इस मार्ग का अधिकतर हिस्सा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है जिसके आस पास कई ऐतिहासिक लड़ाइयां हुई हैं। इसके अनुसार भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने ‘फिट इंडिया अभियान’ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए युवा मामलों व खेल मंत्रालय के साथ मिलकर इस मार्च का आयोजन किया है।

अपनी तरह के इस पहले 200 किलोमीटर के फिटनेस मार्च में आईटीबीपी के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, एनडीआरएफ़, आरएएफ़, असम राइफल्स, एन एस जी व राजस्थान पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस के लगभग 100 अधिकारी भाग लेंगेI अभिनेता विद्युत् जामवाल भी इस मार्च का हिस्सा हैं।

Exit mobile version