जौनपुर,10 नवम्बर एएनएस। यूपी के जौनपुर जिले में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। चौकियां स्थित नवीन मंडी स्थल परिसर में हो रही मतगणना के 18 वे राउंड में सपा के लकी यादव निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह से 4707 वोटों में आगे चल रहे हैं।
मल्हनी में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से मनोज सिंह, सपा से लकी यादव और निर्दल उम्मीदवार बाहुबली पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के बीच मुख्य लड़ाई है। इनके अलावा बसपा से जयप्रकाश दुबे, कांग्रेस से राकेश मिश्रा सहित अन्य 11 उम्मीदवार भी हैं।
