जौनपुर, 02 नवंबर एएनएस। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कस्बे में रविवार शाम फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुएल मैक्रोन का आपत्तिजनक पोस्टर सड़क पर लगाने में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बीच पुलिस ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति का आपत्तिजनक पोस्टर हटवा दिया। पुलिस के अनुसार सराय मोहल्ले से गुजरने वाली मुख्य सड़क पर फ्रांस के राष्ट्रपति का आपत्तिजनक पोस्ट लगाकर युवकों ने उनके खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। पोस्टर पर ही फ्रांसीसी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की गई थी। इस बीच, किसी व्यक्ति ने फोन से कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि सड़क पर फ्रांस के राष्ट्रपति का पोस्टर लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से पोस्टर हटवा दिया।
