जौनपुर,31 जुलाई एएनएस । यूपी के जौनपुर जिले में हौसला बुलंद बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने थाना पंवारा स्थित बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में दिन दहाड़े धावा बोल कर लाखों रुपये के जेवर लूट कर हवा में असलहा लहराते हुए भागने में सफल रहे । सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 11:00 तीन बाइक पर सवार होकर छ: की संख्या में बदमाशों ने ज्वैलर्स अमरनाथ गुप्ता की दुकान पर धावा बोल दिया।दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने कनपटी पर उसे असलहा सटा दिया। घटना के समय दुकान में ग्राहक भी मौजूद रहे सभी असलहा देख दुबक गये। बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे और कपड़े से मुंह बांधे हुए थे। इस दौरान ज्वैलर्स को उन्होंने धमकाया और दुकान में रखे 200 ग्राम सोने के आभूषण एवं बीस हजार रुपये कीमत की चांदी के आभूषण जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी गयी है को लूट कर मुंगराबादशाहपुर की तरफ भाग निकले।